Our Sponser

गोल्ड मेडलिस्ट Boxer घरों में लगा रही झाड़ू-पोछा

00:02 Unknown 0 Comments

कैथलः एक तरफ तो हमारे देश के क्रिकेटर करोड़ों कमाते हैं और अन्य खेलों में भी भारत आगे बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक और सच्चाई हमें शर्मसार करती है। 16 साल की हरियाणा स्टेट मुक्केबाजी चैम्पियन रिशु
मित्तल घरों में झाड़ू-पोछा लगाकर अपना खर्चा चलाती हैं। रिशू हरियाणा के कैथल से हैं। उन्होंने पिछले साल राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।

रिशु बताती हैं कि वह सुबह-शाम बड़ी लगन और मेहनत से मुक्केबाजी का अभ्यास करती हैं। कोच की मदद और कठिन परिश्रम से उसने स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। रिशु मित्तल बेहद गरीब परिवार से हैं। उसके पास दूध, दही, पनीर और फल खाना तो दूर एक वक्‍त की रोटी खाने के लिए भी पैसे नहीं होते। जानकारों का मानना है कि अगर इस खिलाड़ी को यदि पूरी डाइट मिल जाए तो देश की दूसरी ‘मैरीकॉम’बन सकती है।

46 किग्रा भार वर्ग में जीता खिताब
रिशु ने सितंबर 2014 में राज्य स्तर पर 46 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। दिसबंर 2014 में उन्होंने ग्वालियर में हुए राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इससे पूर्व 2013 में फरीदाबाद और 2012 में भिवानी में हुए राज्य स्तरीय खेलों में बॉक्सिंग में ही कांस्य पदक भी प्राप्त किया। सौजन्यः दैनिक भास्कर

0 comments:

Breaking News : हम प्रकृति के बारे में ज्यादा संवेदनशील: पीएम मोदी

22:26 Unknown 0 Comments

0 comments:

दिल्ली में सड़क पर वहशीपन, मामूली टक्कर के बाद कार वालों ने की बाइकसवार की हत्या

22:16 Unknown 0 Comments

नई दिल्ली: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में रोडरेज के चलते एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. घटना रविवार रात की है. शाहनवाज़ अपने 2 बच्चों के साथ अपनी बाइक से घर जा रहा था जैसे ही उसके बाइक तुर्कमान गेट पर पहुची उसी दौरान शनहवाज़ की बाइक एक आई-20 कार से टकरा गई.
  
आई-20 कार में 3-4 लोग सवार थे, बाइक सवार शाहनवाज़ और आई-20 कार सवार युवकों के बीच पहले तो कहा सुनी हुई इसके बाद कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि आई-20 कार सवार युवकों ने  शाहनवाज़ की पिटाई करना शरू कर दिया.

शाहज़वाज़ को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने शाहनवाज़ को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव जैसा माहौल उत्पन हो गया. इलाके के लोगों ने तुर्कमान गेट पर जम कर हंगामा किया.


जिसके चलते इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया पड़ा. स्थानीय लोगों का आरोप है की घटना स्थल के पास पुलिस चौकी भी थी लेकिन पुलिस वालों ने इस वारदात को रोकने की कोई कोशिश नहीं की. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है. सौजन्यः एबीपी न्यूज़

0 comments:

भारत की मंत्री स्मृति इरानी चेंजिंग रूम में, वहां था खुफिया कैमरा, आगे क्या हुआ पढ़ें खबर

07:01 Unknown 0 Comments

मोदी सरकार की केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा पकड़ने का मामला सामने आया है। स्मृति ने गोवा की एक शॉप में 1खुफिया कैमरा होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई है। स्मृति ने अपना बयान भी दर्ज करा दिया है।
दरअसल, स्मृति शुक्रवार दोपहर 12:42 के लगभग फैब इंडिया के शोरूम में शॉपिंग करने गईं थीं। वहां ट्रायल रूम में उनकी नजर हिडन कैमरे पर गई, जिसका पूरा फोकस अंदर की ओर यानी ट्रायल रूम की ओर था। यह देखकर स्मृति शॉक्ड रह गईं और सबसे पहले उन्होंने अपने पति को इस बारे में बताया जिसके बाद शोरूम में काफी हंगामा हुआ।
स्मृति ने कैलंग्यूट के बीजेपी एमएलए माइकल लोबो को फोन करके इसकी जानकारी दी। माइकल लोबो ने बताया,’ स्मृति ने मुझे दोपहर 12:47 के लगभग फोन करके इसकी जानकारी दी।’ लोबो ने बताया कि पुलिस कुछ ही देर में फैब इंडिया के शोरूम में पहुंच गई और वहां से सारे कैमरों और कंप्यूटर डिवाइस को हटा दिया गया।
पुलिस ने फैब इंडिया के स्टाफ से पूछताछ भी की। स्टाफ के मुताबिक ये कैमरे चार महीने पहले लगाए गए थे। लोबो ने कहा कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम औरतों को खिलाफ ऐसी घटनाओं को सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कल वह गोवा के एसपी और डीजीपी से भी मिलेंगे और कहेंगे कि वे सादे कपड़ों में जाककर सभी शोरूम्स पर छापे मारें।

0 comments:

कोयला घोटालाः मनमोहन सिंह को बड़ी राहत, निचली अदालत के समन पर SC ने लगाई रोक

04:08 Unknown 0 Comments

नई दिल्ली: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कोर्ट में पेशी से बच गई है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कोयला घोटाला केस में मनमोहन सिंह को समन जारी करके 8 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था.
  
मनमोहन सिंह ने समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की. दलील दी कि कोयला मंत्रालय का प्रभार देखते
हुए मैंने प्रशासनिक फैसला लिया था. कोई आपराधिक मंशा नहीं थी. ऐसे में केस में आरोपी बनाना गलत है. उन्होंने ये भी कहा कि पद छोड़ने के बाद पूर्व पीएम को आरोपी बनाना गलत है.

इन दलीलों को मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के समन पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोयला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से तीन हफ्ते में जवाब माँगा है और अगली तारीख उसके बाद ही पड़ेगी, ऐसे में तबतक तो मनमोहन सिंह को राहत मिल गई है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोल ब्लॉक आवंटन मामले में उन्हें बतौर आरोपी समन किए जाने के एक स्पेशल कोर्ट के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में कहा गया है कि तालाबीरा कोल ब्लॉक आवंटन के पीछे आपराधिक इरादा नहीं था, इसलिए भ्रष्टाचार निरोधी क़ानून के तहत आरोप नहीं लगाया जा सकता. यह महज एक प्रशासनिक फ़ैसला था, जिसे एक लंबी प्रक्रिया के तहत लिया गया.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 2005 में हिंडाल्को कोयला खदान आवंटन में नियमों की अनदेखी की, उस वक्त कोयला मंत्रालय भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पास था. सौजन्यः एबीपी न्यूज़

0 comments:

मोदी के मंत्री की सोनिया पर बेहूदा टिप्पणी से उबली कांग्रेस

04:02 Unknown 0 Comments

नई दिल्लीः मोदी सरकार में मंत्री गिरीराज सिंह की सोनिया गांधी पर बेहूदा और नस्लवादी टिप्पणी से कांग्रेस सख्त नाराज है। कांग्रेस ने कहा है कि यह पागलपन है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी माफी मांगें।


हाजीपुर में गिरिराज सिंह ने कहा, 'अगर राजीव गांधी कोई नाइजीरियन लेडी से ब्याह किए होते, गोरी चमड़ी न होती तो कांग्रेस पार्टी उसका नेतृत्व स्वीकारती क्या?' कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए गिरिराज ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मलयेशिया के लापता विमान का आज तक पता नहीं चला, उसी तरह से राहुल कहां गायब हैं, किसी को नहीं मालूम। (क्या कहा गिरिराज सिंह ने, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



कांग्रेस ने कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी में कितनी नैतिकता है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी के मंत्रियों और बीजेपी के सांसदों के बीच बेशर्मी की हदें तोड़ने की होड़ लगी है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के चक्कर में वह अपना संतुलन ही खो बैठे हैं।'


सोनिया गांधी पर गिरिराज सिंह के कॉमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने कहा, 'वह ऐसे कॉमेंट्स के लिए कैबिनेट में हैं। अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी गिरिराज सिंह की इस टिप्पणी की आलोचना की है। सीपीएम नेता वृंदा करात ने कहा कि गिरिराज सिंह ने घिनौना कॉमेंट किया है। प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए, क्या यही उनके मन की बात है। सौजन्यः एनबीटी

0 comments:

UGC नाकाम संस्था, इसे भंग किया जाए: HRD पैनल

03:59 Unknown 0 Comments

नई दिल्ली: केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित एक कमेटी का मानना है कि यूजीसी अपना लक्ष्य पाने में नाकाम रहा है. इस कमेटी ने सिफारिश की है कि यूजीसी को भंग कर देना चाहिए. 

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गठित कमेटी ने कहा है कि आज के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह की चुनौतियां आती जा रही हैं, उससे निपटने में भी यूजीसी अक्षम साबित हुआ है. इतना ही नहीं, कमेटी का यह भी मानना है कि यूजीसी में सुधार के लिए अब इसमें किसी तरह की सुधार की गुजाइश नहीं बची है.

यूजीसी की पड़ताल करने के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष हरि गौतम हैं, जो कि इसी संस्था के चेयरपर्सन रह चुके हैं. कमेटी ने एक अलग संस्था के गठन का प्रस्ताव रखा है, जिसका नाम होगा 'नेशनल हायर एजुकेशन अथॉरिटी'. इस नई अथॉरिटी के गठन के लिए संसद से प्रस्ताव पास कराने की बात कही गई है.

हालांकि कमेटी ने यह भी कहा है कि किसी नई संस्था के आकार लेने तक मंत्रालय फिलहाल यूजीसी में ही बदलाव ला सकता है. बहरहाल, देखना यह है कि पहले से ही कई वजहों से चर्चा में रहा मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस कमेटी की रिपोर्ट पर आगे क्या ठोस कदम उठता है. सौजन्यः आज तक

0 comments:

भारतीय नौसेना ने यमन में फंसे हुए 350 भारतीयों को सुरक्षित निकाला

03:53 Unknown 0 Comments

नई दिल्ली: यमन के अदन शहर से भारतीय नौसेना के जहाज पर करीब 350 भारतीयों को आज निकाला गया और यह जहाज इन लोगों को यमन के पड़ोसी देश जिबूती लेकर जाएगा। यमन में बढ़ती हिंसा के बीच अंधेरी रात में इस अभियान को अंजाम दिया गया।

रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘आईएनएस सुमित्रा अदन पत्तन से निकल चुका है और इस पर करीब 350 भारतीय सवार हैं।’ इससे पहले भारत को आज रात अदन से करीब 400 भारतीयों को निकालने के लिए अदन पत्तन पर अपना
जहाज खड़ा करने की मंजूरी मिल गयी थी। सरकार ने संघर्ष प्रभावित यमन में फंसे 4000 से अधिक भारतीयों को निकालने के लिए बड़ा हवाई और समुद्री अभियान छेड़ा है।

दो यात्री जहाजों के अलावा दो युद्धपोतों को सेवा में लगाया गया वहीं भारतीय वायु सेना ने दो सी-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रखा है। एयर इंडिया ने यमन की राजधानी सना से भारतीयों को जिबूती पहुंचाने के लिए मस्कट में 180 सीट वाले दो एयरबस ए320 विमानों को तैयार रखा है। संबंधित अधिकारियों की मंजूरी मिलते ही इस दिशा में कदम उठाया जाएगा।

रक्षा सूत्रों के अनुसार आईएनएस सुमित्रा के अलावा भारतीय नौसेना के दो विध्वंसक पोत आईएनएस मुंबई और रडार की पहुंच से बाहर रहने वाला आईएनएस तर्कश शनिवार तक यमन पहुंचेंगे। कवारती और कोरल नाम के दो व्यापारी जहाज भी रवाना किए गए हैं। चारों जहाज दो अप्रैल को अरब सागर में मिलेंगे और एक साथ जिबूती की तरफ बढ़ेंगे।

एयर इंडिया ने कल 180 सीटों वाले दो विमान रवाना किए थे जो अधिकारियों की मंजूरी के इंतजार में ओमान की राजधानी मस्कट में फंसे हुए हैं। विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह भारतीयों को संघर्ष प्रभावित यमन से निकालने के ‘ऑपरेशन राहत’ पर नजर रखने के लिए यमन के पड़ोसी देश जिबूती के लिए रवाना हो गये। भारत ने उक्त अभियान के तहत अपने कुल पांच जहाजों और चार विमानों को तैनात किया है। सउदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों ने आज यमन में छठे दिन शिया विद्रोहियों पर हवाई हमले कर उनकी मिसाइलों और हथियारों के भंडार नष्ट कर दिए। बलों ने पहली बार विद्रोहियों के कब्जे वाले हवाई अड्डे और अदन के पूर्वी बाहरी इलाके में बमबारी के लिए युद्धपोतों का इस्तेमाल किया।

0 comments:

कमाल का ICC प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा

03:49 Unknown 0 Comments


नई दिल्लीः मुस्तफा कमाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों ने बताया कि कमाल को आईसीसी से निलंबित किए जाने का डर था. इसलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. उनके इस्तीफे को आईसीसी ट्रॉफी विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने भारत-बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद सार्वजनिक तौर पर मैच में अंपायरिंग के स्तर की निंदा की थी, जिसके बाद आईसीसी ने अपने ही प्रेसिडेंट की आलोचना की थी.

आईसीसी वर्ल्ड कप में ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा, जब आईसीसी के दो वरिष्ठ अधिकारी वर्ल्ड कप ट्रॉफी देने के मसले पर एक-दूसरे से भिड़ गए. आपको जानकर हैरानी होगी कि एन श्रीनिवासन और मुस्तफा कमाल के बीच वर्ल्ड कप विजेता को ट्रॉफी देने को लेकर काफी बहस हुई. बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके श्रीनिवासन विजेता को ट्रॉफी देना चाहते थे और बांग्लादेश के कमाल भी अपनी जिद पर अड़े हुए थे. दोनों के बीच बहस होने पर कमाल ने कहा कि इसलिए वो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को इंडियन क्रिकेट काउंसिल कहते हैं. आखिरकार श्रीनिवासन की चली और ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी देने का मौका उन्हें मिला. फाइनल खत्म होने के बाद जब प्रेजेंटशन पार्टी आई तो मुस्तफा कमाल कहीं नजर ही नहीं आए.

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की हार के बाद ICC के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने अंपायरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हेडलाइंस टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में मुस्तफा कमाल था ने कहा कि भारत-बांग्लादेश मैच में अंपायरिंग का स्तर बहुत खराब था. इस मैच में कई फैसले बांग्लादेश के खिलाफ गए. उन्होंने कहा, 'कई फैसले बांग्लादेश के खिलाफ गए. अगर अंपायरों ने जानबूझकर ऐसा किया तो यह क्रिकेट के खिलाफ जुर्म है.' हम आपको बता दें कि मुस्तफा कमाल बांग्लादेश के मंत्री भी हैं. सौजन्यः आज तक

0 comments:

चीन को पछाड़ना हमारा अगला लक्ष्यः मोदी

03:45 Unknown 0 Comments

राउरकेलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के राउरकेला में कहा कि हमें किसी से पीछे रहना मंजूर नहीं है. हम चीन से अभी भी स्टील उत्पादन में पीछे हैं और हमें उनसे आगे बढने की सोच रखनी चाहिए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां करीब 12000 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित किए जा रहे इस्पात संयंत्र का लोकार्पण किया.

उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशावासियों को इस्पात संयंत्र की सौगात देने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ओडिशा की इस धरती पर आने का अवसर मिला. राउरकेला में पीएम ने जय जगन्नाथ कहकर अपना भाषण शुरू किया.

दी ने ‘उत्कल दिवस’ के अवसर पर ओडिशा की जनता को बुधवार को बधाई दी. इस बारे में अपने संदेश में उन्होंने कहा, ‘ओडिशा के बहनों और भाइयों को उत्कल दिवस पर शुभकामनाएं. ओडिशा की प्रगति के लिए आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.’ ओडिशा में उत्कल दिवस एक अप्रैल 1936 को उसके पृथक राज्य के रूप में गठन होने की याद में मनाया जाता है

राउरकेला में मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं उत्कल दिवस पर जगन्नाथ की धरती पर आया. उन्होंने कहा कि राउरकेला एक तरह से लघु भारत है. राउरकेला का संपूर्ण भारत से जीवंत नाता है. मोदी ने कहा कि जनता की पाई-पाई का हिसाब देना मेरा कर्तव्य है. राउरकेला ने भारत को ताकत दी. मैं यहां एक साल में दूसरी बार जनता को हिसाब देने आया हूं. राष्ट्रीय सुरक्षा में राउरकेला का बडा़ योगदान है. हम चीन से अभी भी स्टील उत्पादन में पीछे हैं. हमें किसी से पीछे रहना मंजूर नहीं है. सिर्फ कच्चा माल बेचने से देश आगे नहीं बढ़ेगा. देश का पिछला एक दशक मुसीबतों से गुजरा है.

मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. अभी तक दिल्ली में बैठने वाले अहंकार में जीते थे, हमने इस चरित्र को बदला है. हमारी नजर में केंद्र और राज्य बराबर हैं. मैं दिल्ली में बैठकर ओडिशा का दर्द समझ सकता हूं. मोदी ने कहा कि हमने ओडिशा को 25 करोड़ दिए. राष्ट्र तभी आगे बढ़ेगा, जब राज्य विकास करेगा. पहले देश में कोयला बोझ लगता था, लोग हाथ लगाने से डरते थे. कैग ने कहा कि कोयले में घोटाला हुआ है. आज हमने कोयले को हीरा बना दिया है.

मोदी ने कहा यहां मेडिकल कालेज और अस्पताल बनाएं जाएंगे. बाह्मणी नदी पर दूसरा पुल बनेगा.  दस महीनों में सरकार पर एक भी दाग नहीं है. मैं यहां सीना चौड़ाकर आपको हिसाब देने आया हूं. मैं राजनेता नहीं हूं, मैं तो सेवादार हूं. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मंच पर मौजूद थे. सौजन्यः सहारा लाइव

0 comments: