Our Sponser

जहरीली शराब पीने से 53 की मौत ,28 गंभीर

23:18 Unknown 0 Comments


मुंबई, जहरीली शराब पीने से उपनगरीय क्षेत्र मलाड में  53 की मौत हो गई है जबकि 28 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस आयुक्त के अनुसार, पूरे मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है। लापरवाही के आरोप में मालवणी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश पाटिल सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।गौरतलब है की यह घटना मलाड में गामदेवी जुरासिक पार्क के नजदीक लक्ष्मी नगर की झुग्गी बस्ती की है। यहां बुधवार रात इन झुग्गी बस्तियों में रहनेवाले कुछ लोगों ने वहां केस्थानीय बार में जाकर कच्ची शराब पी थी। गुरुवार की सुबह तक इनमें से अधिकतर लोगों के पेट में दर्द होने, आंखों में जलन एवं उल्टियां होने लगी थीं। परिवार के लोग उन्हें लेकर निकट के अस्पतालों की ओर भागे लेकिन उनमें से कुछ की मौत तो रास्ते में ही हो गई थी।


0 comments:

हेलमेट से कोई सुरक्षा नहीं होती : भाजपा विधायक

22:53 Unknown 0 Comments


कोटा। भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि हेलमेट से कोई सुरक्षा नहीं होती।  विधायक ने हेलमेट लगाने वालों को मूर्ख करार दिया।  जानकारी के  अनुसार कोटा में हेलमेट को लेकर के एक कार्यशाला का आयोजन हुआ था, जिसमें हेलमेट पहनने की जरूरत के बारे में बताया जाना था, लेकिन विधायक ने उल्टा ही बयान दे दिया। विधायक ने कार्यशाला को समय की बर्बादी बताते हुए कहा कि हेलमेट लगाने वाले मूर्ख होते हैं। गौरतलब है की इस कार्यक्रम में विधायक राजावत सहित एसएसपी व् पुलिस के कई बड़े अधिकारी शामिल थे।

0 comments:

सोनिया या राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए : आडवाणी

22:50 Unknown 0 Comments


नई दिल्ली।  शुक्रवार को लालकृष्ण आडवाणी ने  कहा कि चार दशक पहले आपातकाल लागू करना कांग्रेस सरकार की बहुत बड़ी  गलती थी। इसके लिए सोनिया या राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में एक दिन पूर्व एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार पर अपना जवाब देते हुए कहा कि आपातकाल का जिक्र किसी एक के लिए नहीं था जैसा मीडिया अटकलें लगा रही है। आडवाणी ने कहा, 'भारतीय लोकतंत्र के भविष्य के लिए मैं इसलिए चिंतित हूं क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने 1975 में उठाए पार्टी के गलत कदम के लिए अभी तक माफी नहीं मांगी है।
उन्होंने कहा, 'अभी तक किसी ने आगे आकर यह नहीं कहा कि हमसे गलती और हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। सोनिया और राहुल गांधी माफी मांगे। जब तक वह ऐसा नहीं करते गांधी परिवार और कांग्रेस को आपातकाल के लिए माफ नहीं किया जा सकता।


0 comments:

पाक सरकार ने 'आर्ट ऑफ लिविंग' के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम रद करने को कहा

22:45 Unknown 0 Comments


नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आतंकियों से मिल रही धमकियों के बाद पाकिस्तान में योग दिवस पर 'आर्ट ऑफ लिविंग' के कार्यक्रम को रद कर दिया गया है। आतंकियों से धमकी मिलने के बाद पाक सरकार को 'आर्ट ऑफ लिविंग' के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम रद करने के लिए कहना पड़ा। बताया गया है कि अब सिर्फ पाक स्थित भारतीय उच्चायोग में ही योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  उधर, ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का स्वागत किया है और रविवार को मेलबर्न में इस प्राचीन पद्धति के महत्व पर सम्मेलन की मेजबानी करने की घोषणा की है। 

0 comments:

बरसात के कारण मुंबई में दो की मौत

22:42 Unknown 0 Comments


मुंबईमुंबई और उसके उपनगरों में बरसात से बाढ़ के हालात हो गए हैं। मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन थम गया है। वहीं, बागेश्वर में कल रात हुई मूसलाधार बारिश से घरों में पानी घुस गया। मंडलसेरा गांव मे नाला डायवटॅ होने से अफरा तफरी मच गई। पानी जमा होने से मकानों को खतरा होने की संभावना है। इसे देखते हुए लोगों ने अपने घरों से भाग कर जान बचाई।  इस दौरान मुंबई में हवाई सफर से लेकर सेंट्रल रेलवे और लोकल ट्रेनों की सेवा भी बंद करनी पड़ीं। एक ही दिन में दस दिन जितनी रिकार्ड बारिश होने के बीच हाई टाइड का खतरा भी मंडरा रहा है। शनिवार और रविवार को मौसम ऐसा ही रहने की चेतावनी जारी हुई है।  गुरुवार रात को  मुंबई के वडाला इलाके में बारिश के दौरान जलमग्न रास्ते में बिजली का जिंदा तार छू जाने से रंजीत गुप्ता (60) और गौरव कार्निक (5) की मौत हो गई। कई अन्य इलाकों में मेनहोल खुले होने से कुछ हादसे हुए। मुंबई में लगातार बारिश से दादर, घाटकोपर, सायन जैसे 21 निचले इलाकों में पानी भरा है। यहां सभी जगह पानी घरों में कमर तक गया। सड़कों पर पानी में नदी जैसा बहाव है।


0 comments:

कानूनी विवाद में फंसी ऐश्वर्या राय बच्चन

00:20 Unknown 0 Comments


मुंबई। अमिताभ बच्चन के बाद अब उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन कानूनी विवाद में फंस गई हैं।
हाल ही में ऐश्वर्या राय ने बायोपिक साइन की थी। इसमें उन्हें सरबजीत सिंह की बहन का किरदार निभाना है। यह फिल्म पाकिस्तान की जेल में बंद रहे भारतीय सरबजीत के जीवन पर आधारित है।
खबर है कि बलजिंदर कौर ने सरबजीत की असली बहन होने का दावा किया है। उन्होंने ऐश्वर्या और उमंग कुमार को फिल्म के ऊपर लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा है कि वे इस बात के लिए कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा सकती है।

0 comments:

छुट्टियां मनाने हिमालय की वादियों गईं राधिका आप्‍टे

00:18 Unknown 0 Comments


मुंबई। राधिका आप्टे हिमालय की वादियों में छुट्टियां मनाने पहुँच गईं है दरअसल, उन्हें बचपन से ही घूमना और नई जगहों पर जाना बहुत पसंद है और इसी वजह से वो वहां छुट्टियां मनाने गई हैं। वहां वो ट्रैकिंग का भी मजा लेंगी।इससे पहले राधिका आप्टे अपनी नई फिल्म 'बॉम्बेरिया' की शूटिंग में व्यस्त थीं। जैसे ही शेड्यूल खत्म हुआ, वो छुट्टियां मनाने निकल पड़ीं, वो भी हिमालय की वादियों में प्रकृति के बेहद करीब।  गौरतलब है कि हाल ही में अपने न्यूड वीडियो की वजह से एक्ट्रेस राधिका आप्टे सुर्खियों में रहीं थी  .

0 comments:

'गंगाजल 2' की शूटिंग के लिए भोपाल रवाना हुइ प्रियंका चोपड़ा

00:14 Unknown 0 Comments


मुंबई।  फिल्म 'गंगाजल 2' की शूटिंग के लिए  प्रियंका चोपड़ा भोपाल रवाना हो गई हैं। इस फिल्म में प्रियंका लीड रोल में हैं। प्रियंका इस फिल्म में एक पुलिसकर्मी के रोल में नजर आएंगी।  प्रियंका ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'गंगाजल 2 के लिए भोपाल जा रही हूं।' 'गंगाजल 2' एक महिला पुलिसकर्मी की कहानी है, जो जिले के कुछ दबंगों से लड़ती है। गौरतलब है कि ये फिल्म इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है।

0 comments: