Our Sponser

चीन को पछाड़ना हमारा अगला लक्ष्यः मोदी

03:45 Unknown 0 Comments

राउरकेलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के राउरकेला में कहा कि हमें किसी से पीछे रहना मंजूर नहीं है. हम चीन से अभी भी स्टील उत्पादन में पीछे हैं और हमें उनसे आगे बढने की सोच रखनी चाहिए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां करीब 12000 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित किए जा रहे इस्पात संयंत्र का लोकार्पण किया.

उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशावासियों को इस्पात संयंत्र की सौगात देने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ओडिशा की इस धरती पर आने का अवसर मिला. राउरकेला में पीएम ने जय जगन्नाथ कहकर अपना भाषण शुरू किया.

दी ने ‘उत्कल दिवस’ के अवसर पर ओडिशा की जनता को बुधवार को बधाई दी. इस बारे में अपने संदेश में उन्होंने कहा, ‘ओडिशा के बहनों और भाइयों को उत्कल दिवस पर शुभकामनाएं. ओडिशा की प्रगति के लिए आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.’ ओडिशा में उत्कल दिवस एक अप्रैल 1936 को उसके पृथक राज्य के रूप में गठन होने की याद में मनाया जाता है

राउरकेला में मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं उत्कल दिवस पर जगन्नाथ की धरती पर आया. उन्होंने कहा कि राउरकेला एक तरह से लघु भारत है. राउरकेला का संपूर्ण भारत से जीवंत नाता है. मोदी ने कहा कि जनता की पाई-पाई का हिसाब देना मेरा कर्तव्य है. राउरकेला ने भारत को ताकत दी. मैं यहां एक साल में दूसरी बार जनता को हिसाब देने आया हूं. राष्ट्रीय सुरक्षा में राउरकेला का बडा़ योगदान है. हम चीन से अभी भी स्टील उत्पादन में पीछे हैं. हमें किसी से पीछे रहना मंजूर नहीं है. सिर्फ कच्चा माल बेचने से देश आगे नहीं बढ़ेगा. देश का पिछला एक दशक मुसीबतों से गुजरा है.

मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. अभी तक दिल्ली में बैठने वाले अहंकार में जीते थे, हमने इस चरित्र को बदला है. हमारी नजर में केंद्र और राज्य बराबर हैं. मैं दिल्ली में बैठकर ओडिशा का दर्द समझ सकता हूं. मोदी ने कहा कि हमने ओडिशा को 25 करोड़ दिए. राष्ट्र तभी आगे बढ़ेगा, जब राज्य विकास करेगा. पहले देश में कोयला बोझ लगता था, लोग हाथ लगाने से डरते थे. कैग ने कहा कि कोयले में घोटाला हुआ है. आज हमने कोयले को हीरा बना दिया है.

मोदी ने कहा यहां मेडिकल कालेज और अस्पताल बनाएं जाएंगे. बाह्मणी नदी पर दूसरा पुल बनेगा.  दस महीनों में सरकार पर एक भी दाग नहीं है. मैं यहां सीना चौड़ाकर आपको हिसाब देने आया हूं. मैं राजनेता नहीं हूं, मैं तो सेवादार हूं. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मंच पर मौजूद थे. सौजन्यः सहारा लाइव

0 comments: