Our Sponser

अमेरिका: निर्माणाधीन मंदिर के साइनबोर्ड पर गोलियां चलाई गईं

20:56 Unknown 0 Comments

ह्यूस्टन

अमेरिका के उत्तर कैरोलीना प्रांत में बनने वाले एक मंदिर के साइनबोर्ड पर गोलियां चलाई गईं जिससे उसमें 60 से अधिक छेद हो गए। इस घटना से भारतीय समुदाय स्तब्ध है और प्रशासन ने की जांच का आदेश दिया है। फोर्सिथ काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने एक रिपोर्ट में कहा कि चार जुलाई के दोपहर से लेकर पिछले शनिवार को दोपहर एक बजे के बीच यह घटना घटी।

रिपोर्ट के अनुसार शेरिफ कार्यालय प्रस्तावित मंदिर के साइनबोर्ड पर शॉटगन से गोलियां चलाए जाने की घटना की जांच कर रहा है। साइनबोर्ड में 60 से अधिक छेद हो गए थे। विंसटन सलेम जर्नल के अनुसार शेरिफ ऑफिस में उपप्रमुख ब्राड स्टैनली ने कहा कि एक अधिकारी को साइनबोर्ड के पास कारतूस के खोल मिले जो बंदूक से दागी गई गोलियों से मेल खाते हैं।

स्टैनली के अनुसार साइनबोर्ड को 200 डॉलर का नुकसान हुआ। जांचकर्ताओं को कोई सुराग नहीं मिला है और न ही कोई संदिग्ध उनकी नजर में आया है. उत्तर कैरोलीना का ओम हिंदू संगठन क्लेम्मेंस में 3600 वर्ग फीट मंदिर बनाने की योजना बना रहा है और उसने वहां 7.6 एकड जमीन खरीदी है। ओम हिंदू ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'हम बतौर अमेरिकी लोग घृणा से लड़ रहे हैं और सहिष्णुता, सम्मान एवं समावेश के संवर्धन के लिए खडे हैं।'

सौजन्य: INDIA TIMES NEWS

0 comments: