Our Sponser

माइक्रोसॉफ्ट की लुभावनी पेशकश को ठुकरायाआईआईटी टॉपर ने

00:22 Unknown 0 Comments


नई दिल्लीआईआईटी खड़गपुर के एक  छात्र ने माइक्रोसॉफ्ट की लुभावनी पेशकश को नकारते हुए अकादमिक क्षेत्र से जुड़े रहने का फैसला किया हैकंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र 'शिखर पत्रनबीस' ने इस साल 98.7 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं और वह इस साल सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले छात्र हैशिखर ने आईआईटी परिसर में ही रहते हुए किसी बड़े सिस्टम में लगे कंप्यूटर "एंबेडेड सिस्टम" के हार्डवेयर की सुरक्षा पर पीएचडी करने का फैसला किया है. शिखर ने बताया, मैं कभी बीटेक के बाद कॉरपोरेट कंपनी में नहीं जाना चाहता था. मेरी रूचि शोध और अकादमिक क्षेत्र में है और मैं यही करना चाहता हूं. इस बारे में मेरी कोई दूसरी राय नहीं रही. मेरे सभी शिक्षकों और मेरे परिवार ने इस फैसले में मेरा साथ दिया है.

0 comments: