पीएम मोदी आज 3 नई स्कीम शुरू करेंगे
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी आज शाम कोलकाता में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी तीन बड़ी योजनाओं की
शुरूआत करेंगे। ये तीन योजनाएं हैं- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल
पेंशन योजना। आइए जानते हैं क्या खास होगा इन योजनाओं में।
प्रधानमंत्री जीवन
ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 साल का व्यक्ति 330 रुपये का सालाना प्रीमियम भरकर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर ले सकेगा। 55 साल की अवधि तक यदि किसी व्यक्ति की किसी भी
कारण से मौत हो जाती है तो उसके उत्तराधिकारी को 2 लाख रुपये की राशि मिलेगी।
वहीं प्रधानमंत्री
सुरक्षा बीमा योजना में 2 लाख का दुर्घटना कवर मिलेगा जबकि दुर्घटना के दौरान विकलांग होने की
स्थिति में 1 लाख रुपए का कवर मिल
पाएगा। दोनों आंखों की रोशनी चली जाती है या हाथ-पैर बेकार हो जाते हैं तो भी 2 लाख रुपए का कवर मिलेगा। योजना का लाभ लेने के
लिए बचत खाता होना जरूरी है। 18 से 70 साल वाले लोग योजना
का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए हर साल 12 रुपये प्रीमियम देना होगा। यही नहीं कोई व्यक्ति 342 रुपये का प्रीमियम अपने बैंक खाते से कटवाता है
तो दुर्घटना से मौत होने पर उत्तराधिकारी को 4 लाख रुपये मिलेंगे।
वहीं, अटल पेंशन योजना के तहत उपभोक्ता को 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद 18 से 40 साल के बीच चुने गए विकल्पों के आधार पर न्यूनतम 1000, 2000,
3000, 4000 या 5000 रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा। इस तरह इस योजना
में योगदान 20 साल या उससे अधिक
का होगा। मृत्यु होने पर परिवार को पेंशन मिलेगा।
सौजन्य: बीएस हिंदी
0 comments: