ब्रिटेन के मंत्री ने की समलैंगिक शादी करने की घोषणा
लंदन: ब्रिटेन के शिक्षा सम्बंदी के मंत्री ने समलैंगिक शादी करने घोषणा की है . शिक्षा सम्बंदी मंत्री निक गिब ने कहा कि नवंबर में मतदान संगठन ‘पॉपुलस’ के मुख्य कार्यकारी माइकल साइमंड्स से शादी करेंगे।
गिब ने
एक समाचार
पत्र से कहा कि
उन्होंने और
साइमंड्स ने
साथ में
‘शानदार जीवन’
का आनंद
उठाया है
लेकिन शादी
के लिए
उन्हें अपनी
मां और
दूसरे रिश्तेदारों
को इसकी
जानकारी देने
का ‘व्यवहारिक’
कदम उठाना
पड़ा। 54 साल
के गिब
ने कहा
कि वह
और उनके
पार्टनर एक
‘दूसरे ही
युग’ में
मिले थे
और उनमें
प्रेम हुआ
था लेकिन
दोनों ही
अपने संबंध
को छिपाने
को लेकर
सहज थे। गिब ने
कहा कि
‘‘मुझे लगता
है कि
मेरी मां
शुरू में
चौंक गई
थी, यह
उम्र से
जुड़ी चीज
है लेकिन
फिर बहुत
साथ दिया
है .
0 comments: