Our Sponser

एयर इंडिया के विमान कि हुई आपातकालीन लैंडिंग

00:19 Unknown 0 Comments


गया।  तकनीकी खराबी आने के चलते गया में  एयर इंडिया के विमान कि आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान दिल्ली से गया के रास्ते वाराणसी जा रहा था।  एयर इंडिया के विमान एआइ 433 में वाराणसी के लिए उड़ान भरने के पश्चात ही तकनीकी खराबी गई। विमान में आई तकनीकी खराबी को देर रात तक दूर नहीं किया जा सका था। जिसके कारण इस विमान से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को वातानुकूलित वाहन से सड़क मार्ग से भेजा गया। जबकि नई दिल्ली जाने वाले विदेशी यात्रियों को बोधगया के होटल में ठहराया गया। देशी यात्री अपने-अपने घरों को चले गए।



0 comments: