Our Sponser

योग में सूर्य नमस्कार होता ही नहीं है : बाबा रामदेव

02:31 Unknown 0 Comments


नई दिल्ली, गत दिवस रामदेव ने कहा कि दरअसल योग में सूर्य नमस्कार होता ही नहीं है. रामदेव ने कहा कि सूर्य नमस्कार के आसन में सूर्य को नमस्कार नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि वेदों में भी सूर्य नमस्कार का जिक्र नहीं हैवैसे सूर्य नमस्कार पर देशभर में बयानबाजी जारी है. हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची साध्वी देवा ठाकुर योग से ओम और सूर्य नमस्कार हटाने से क्षुब्ध दिखीं. उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों को सूर्य नमस्कार करने से परहेज है, तो जल भी हमारे देवता हैं, अग्नि भी देवता हैं और पृथ्वी को हम अपनी माता मानते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान केवल हिंदुस्तान नहीं, बल्कि हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र है. साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद मुसलमानों को खुश करने के लिए हमारी आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं. साध्वी ने कहा कि उनमें और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है.




0 comments: