Our Sponser

कंगना ने खुलेआम किया इमरान खान को किस

23:46 Unknown 0 Comments


नई दिल्ली। कंगना रनोट ने फिल्म 'कट्टी-बट्टी' के  ट्रेलर लॉन्च के मौके पर  इमरान खान को खुलेआम किस कर वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया.गौरतलब है कि फ़िल्म में वह इमरान खान के रोमांस फरमाती नजर आएंगी।   दरअसल हुआ यु कि , निर्देशक निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म 'कट्टी बट्टी' का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद इस फिल्म की रैप अप पार्टी आयोजित की गई थीइसी दाैरान दोनोंने कैमरे के सामने अपने बीच की केमेस्ट्री दिखाने की कोशिश की। कंगना रनोट ने 'कट्टी' पोज अपनाया और जैसे ही इमरान ने 'बट्टी' पोज दिया, उन्होंने उनके गाल पर किस कर डाला।

0 comments: