Our Sponser

1 जुलाई तक टली 'हिट एंड रन' केस की सुनवाई

22:07 Unknown 0 Comments


नई दिल्ली, बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिट एंड रन केस में सुनवाई 1 जुलाई तक के लिए टाल दी हैसलमान खान के खिलाफ 2002 से जुड़ेहिट एंड रनमामले में 6 मई को 13 साल बाद सजा का ऐलान किया गया था. इस केस में सलमान खान को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के मामले में पांच साल की सजा सुनाई लेकिन बाद में सलमान को इस मामले में 8 मई को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.
गौरतलब है कि सलमान ने मुंबई के बांद्रा इलाके में अपनी कार से पटरी पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया था. जिनमें से एक की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हुए थे.


0 comments: