Our Sponser

डॉक्टर के रोल में नजर आएंगी करीना

23:06 Unknown 0 Comments


नई दिल्लीफिल्म 'उड़ता पंजाब' में करीना डॉक्टर के रोल में नजर आएंगी. करीना 'उड़ता पंजाब' में ड्रग एडिक्ट्स का इलाज करती नजर आएंगीइसके पहले भी करीना फिल्म 'कम्ब्खत इश्क' और '3 इडियट्स ' में डॉक्टर का कर चुकी हैं जो काफी पसंद किया गया था. फिल्म में आलिया भट्ट एक बिहारी प्रवासी की भूमिका में है जो एक ड्रग एडिक्ट है. अभिनेता शाहिद कपूर और पंजाब के स्टार दिलजीत दोसझ भी 'उड़ता पंजाब ' में अहम किरदार में दिखने वाले हैं.

0 comments: