साहित्य चोरी का आरोप में फँसे वीरप्पा मोइली
नई दिल्ली,
पूर्व कानून
मंत्री वीरप्पा
मोइली पर
साहित्य चोरी
का आरोप
लगा है.
'द न्यूज
मिनट' की
रिपोर्ट के
मुताबिक मोइली
पर यह
आरोप लगने
के बाद
अंग्रेजी अखबार
'द हिन्दू'
ने अपनी
वेबसाइट से
उनका लेख
हटा दिया
है. कांग्रेस
नेता का
लेख अखबार
में 11 जून
को छपा
था. इस
लेख में
उन्होंने लिखा
था कि
किस तरह
मोदी सरकार
ने सोशल
सेक्टर का
बजट घटा
दिया है.
द हिन्दू
की वेबसाइट
ने इस
लेख को
अपनी वेबसाइट
से हटाने
की जानकारी
वेबसाइट पर
भी दी
है. मोइली
पर आरोप
है कि
उन्होंने अपने
लेख के
कई पैराग्राफ
हू-ब-हू जी
संपत के
इसी अखबार
में 26 मई
को छपे
लेख से
नकल किए
हैं. 'द
न्यूज मिनट'
का यह
भी दावा
है कि
लेख के
कई दूसरे
वाक्य भी
चुराए गए
हैं.
0 comments: