Our Sponser

साहित्य चोरी का आरोप में फँसे वीरप्पा मोइली

22:27 Unknown 0 Comments



नई दिल्लीपूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली पर साहित्य चोरी का आरोप लगा है. ' न्यूज मिनट' की रिपोर्ट के मुताबिक मोइली पर यह आरोप लगने के बाद अंग्रेजी अखबार ' हिन्दू' ने अपनी वेबसाइट से उनका लेख हटा दिया है. कांग्रेस नेता का लेख अखबार में 11 जून को छपा था. इस लेख में उन्होंने लिखा था कि किस तरह मोदी सरकार ने सोशल सेक्टर का बजट घटा दिया है. हिन्दू की वेबसाइट ने इस लेख को अपनी वेबसाइट से हटाने की जानकारी वेबसाइट पर भी दी है. मोइली पर आरोप है कि उन्होंने अपने लेख के कई पैराग्राफ हू--हू जी संपत के इसी अखबार में 26 मई को छपे लेख से नकल किए हैं. ' न्यूज मिनट' का यह भी दावा है कि लेख के कई दूसरे वाक्य भी चुराए गए हैं.

0 comments: