इस साल 4जी सेवाओं की पेशकश करेगी रिलायंस
मुंबई, रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस साल दिसंबर तक 4जी सेवाओं की पेशकश करने जा रही है. कंपनी का इरादा वॉयस व डाटा सेवाएं 300 से 500 रुपये के कम मूल्य पर देने का है.
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के पास देशभर में उदार व्यवस्था में स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा दायरा है. उसने यह स्पेक्ट्रम 34,000 करोड़ रुपये में हासिल किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक शेयरधारक बैठक में अंबानी ने कहा कि उचित मूल्य पर 4जी स्मार्टफोन की उपलब्धता सुनिश्चित करना जियो की शीर्ष प्राथमिकता है.
0 comments: