Our Sponser

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड नवाजे जयेगे बप्पी लहरी

02:37 Unknown 0 Comments


नई दिल्ली, संगीतकार बप्पी लहरी को सैन फ्रांसिस्को ग्लोबल मूवी फेस्ट में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. बप्पी ने एक बयान में कहा, 'अच्छा लगता है कि जब दर्शक आपको प्यार देते हैं. यही प्रशंसा हमें जिंदा और सक्रिय रखती है. मैं अगस्त में होने वाले सैन फ्रांसिस्को ग्लोबल मूवी फेस्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं.' यह फिल्म फेस्टिवल 7 से 14 अगस्त तक आयोजित होना है. इसमें बप्पी अपनी नई एलबम 'स्लमस्र्ट्स से सनसनी भी पैदा करेंगे.

0 comments: