पड़ोसी मुल्क के गिरफ्तार मछुआरों को रिहा करेगा भारत : मोदी
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के महीने में पड़ोसी मुल्क के गिरफ्तार मछुआरों को छोड़ने का भी निर्णय किया है, वहीं पाकिस्तान सरकार ने भी तत्काल प्रभाव से भारतीय मछुआरों को छोड़ने के आदेश दिए हैं.
नरेंद्र मोदी
ने ट्विटर
पर लिखा
कि उन्होंने
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना,
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. अशरफ
गनी और
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
से फोन
पर बात
की है
वहां की
जनता को
रमजान के
मुबारक महीने
की मुबारकबाद
दी. पीएम
मोदी ने
लिखा, 'इसके
साथ ही
मैंने पीएम
शरीफ को
हमारे उस
निर्णय के
बारे में
बताया, जिसके
तहत हम
इस पावन
मौके पर
पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा कर
रहे हैं.'
खास बात
यह कि
प्रधानमंत्री से बातचीत के कुछ
घंटों बाद
ही पाकिस्तान
के पीएम
नवाज शरीफ
ने भी
तत्काल प्रभाव
से हिरासत
में लिए
गए भारतीय
मछुआरों को
रिहा करने
के आदेश
दिए हैं.
शरीफ ने
कहा कि
वह ऐसा
भारत के
रवैये को
देखते हुए
कर रहे
हैं.
0 comments: