Our Sponser

भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन इलाहाबाद में क्रैश

22:19 Unknown 0 Comments


इलाहाबाद।  इलाहाबाद में  एक फाइटर प्लेन  क्रैश होकर गिर गया। क्रैश होनेवाला विमान जगुआर फाइटर प्लेन है। इस हादसे में विमान उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित है। यह हादसा इलाहाबाद से करीब 18 किलोमीटर दूर हुआ। जगुआर में कुछ खराबी लगने पर दोनों पायलट करीब दो किलोमीटर पहले ही कूद गये थे। इसके बाद विमान आबादी के बीच रेलवे कर्मचारी रमेश यादव के घर से टकराकर एक खाली प्लाट मे जा गिरा। विमान प्रशिक्षण उडान पर निकला था। कोई घायल नहीं है। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन रूटीन उड़ान पर निकला था, लेकिन शहर के करीब यह प्लेन क्रैश हो गया।

0 comments: