Our Sponser

हाफिज सईद ने दी भारत को हमले की धमकी

23:31 Unknown 0 Comments


नई दिल्लीलाहौर में दिए भाषण में जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने भारत में हमले की धमकी दी है.
सईद ने कहा कि इंडिया के साथ कारोबार में दुनिया को यकीन दिलाने के लिए पाकिस्तान ने इतना बड़ा नुकसान बर्दाश्त किया है, लेकिन अब पानी सिर से गुजर चुका है. भारत के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए हाफिज सईद ने कहा, 'दुनिया और एशिया की अमन शांति के लिए 'इनको' मारना जरूरी है. इसके बगैर अमन शांति नहीं हो सकती.' सईद ने कहा, 'इंडिया को दहशतगर्द करार देने के लिए उसकी इकोनॉमी पॉलिसी ही बहुत है. पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ को भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में आवाज उठानी चाहिए. अब मोदी के ढाका में दिए बयान के आधार पर ही मोदी पर कार्रवाई की जा सकती है. उसके खिलाफ सबूत की जरूरत नहीं है.'




0 comments: