Our Sponser

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मिले उपराज्यपाल नजीब जंग से

02:18 Unknown 0 Comments


नई दिल्लीदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की है.
 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी केजरीवाल के साथ थे. उपराज्यपाल को  मुख्यमंत्री ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा को नया कानून मंत्री बनाए जाने के फैसले के बारे में भी सूचित किया.
इससे पहले  कपिल मिश्रा को जितेंद्र सिंह तोमर कि जगह पर कानून मंत्री बनाने का फैसला हुआ. फर्जी डिग्री के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद तोमर ने इस्तीफा दे दिया था.
सूत्रों ने कहा कि नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल और AAP सरकार के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि बैठक अच्छी रही और जंग मुख्यमंत्री को विदा करने के लिए अपने ऑफिस से बाहर तक आए.
.

0 comments: