Our Sponser

धीमी रही हमारी अधूरी कहानी कि शुरुआत, पहले दिन कि 5.04 करोड़ रु. कमाई

23:25 Unknown 0 Comments


नई दिल्ली,   फिल्म हमारी अधूरी कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.04 करोड़ कमा कि है . जो कि बहुत कम है गौरतलब है कि फिल्म में इमरान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव लीड रोल में हैं. मोहित इससे पहले आशिकी-2 और एक विलेन जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. उन्होंने इस बार भी रोमांस में हाथ आजमाया है. फिल्म को विशेष फिल्म्म से प्रोड्यूस किया है और फॉक्स स्टार स्टूडियोज इसके डिस्ट्रीब्यूटर हैं.



 

0 comments: