Our Sponser

आइएस में शामिल होने वाले 11 भारतीय दक्षिण भारत के

22:11 Unknown 0 Comments

नई दिल्ली। इस्लामिक स्टेट (आइएस) में कुछ भारतीय भी शामिल हैं। खुफिया एजेंसी आइबी ने इस बात की जानकारी दी है। एजेंसी के मुताबिक आइएस में शामिल होने इराक और सीरिया गए 11 भारतीयों में से संभवतः 5 की मौत हो गई है।
अपने विदेशी समकक्षों से मिली जानकारी के बाद खुफिया एजेंसी आइबी ने इसका खुलासा किया है। आइबी के मुताबिक मार्च में मिले इनपुट्स से ये बातें सामने आई हैं। आइएस में शामिल होने वाले 11 भारतीय दक्षिण भारत के बताए जा रहे हैं।
 जानकारी के मुताबिक आइएस में शामिल जेहादी अरीब मजीद घायल है और वो वापस लौटना चाहता है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि अभी भी पांच और जिहादी आइएस के साथ हैं। ये जानकारी संदिग्ध आइएस जिहादी के ट्विटर एकाउंट से मालूम हुआ है।

0 comments: