Our Sponser

एफएसएसएआई की मैगी मामले लेकर बैठक हुई

00:43 Unknown 0 Comments

नई दिल्ली। एफएसएसएआई की सेंट्रल एडवायजरी कमेटी और सभी राज्यों के खाद्य एवं औषधि नियंत्रक आयुक्तों ने मैगी मामले में बैठक इंडिया हेबिटेट सेंटर में शुरू कर दी है। राज्यों से आई रिपोर्ट के आधार पर मैगी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया जाएगा। इसी दौरान नेस्ले ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर सफाई दी है कि उन्हें अपने प्रोडेक्ट की क्वालिटी पर पूरा भरोसा है। आज हाे रही इस बैठक के बाद तय होगा कि देश में मैगी पर बैन लगेगा या नहीं। इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में इसके इस्तेमाल को लेकर एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यह एडवाइजरी जारी की है।

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि सभी राज्यों से रिपोर्ट मिलने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस मामले में कार्रवाई करेगा। नड्डा ने बताया कि कई राज्यों की ओर से उन्हें रिपोर्ट मिल चुकी है, जबकि कई राज्य नमूनों की जांच कर रहे हैं और इन सबकी रिपोर्ट बनने के बाद जरूरी एक्शन लिया जाएगा।

0 comments: