Our Sponser

विश्‍व की सबसे सस्‍ती बुलेट ट्रेन भारत में चलेगी

22:36 Unknown 0 Comments

मुंबई।विश्व की सबसे सस्ती भारत में मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन हो सकती है।  भारत की इस पहली बुलेट ट्रेन का किराया फर्स्ट एसी से कुछ ही महंगा होगा। जानकारी के मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन में एसी फर्स्ट का किराया1895 रुपये है। वहीं बुलेट ट्रेन में इसका अनुमानित किराया 2800 रुपये होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान की टीम इस बारे में सर्वे कर रही है कि 320 किमी की स्पीड से चलने वाली बुलेट ट्रेन के यात्री कितना किराया दे सकते हैं। इसकी रिपोर्ट अगले माह तक रेल मंत्रालय को सौंप दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में जब तक मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलना शुरू होगी उस वक्त तक इस रूट पर यात्रा करने वालों की संख्या करीब 40000 तक पहुंच जाएगी। इस कोरिडोर में करीब दस स्टेशन होंगे। इस रूट पर करीब 98 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा मुंबई-अहमदाबाद के बीच की 534 किमी की दूरी मौजूदा ट्रेनेें करीब आठ घंटे में पूरा करती हैं। जापान में चलने वाली टोहको शिंकांसेन 713 किमी की दूरी के लिए आठ हजार रुपये वसूलती है।

0 comments: