Our Sponser

PHOTOS: सूटकेस में बच्चा छिपाकर ले जा रही थी स्पेन, स्कैनर से पकड़ी गई

02:43 Unknown 0 Comments



मैड्रिड। स्पेन की पुलिस ने मोरक्को की एक युवती को आठ साल के बच्चे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सिविल गार्ड पुलिस फोर्स के मुताबिक, 19 वर्षीय युवती एक आइवेरियन बच्चे को सूटकेस में बंदकर अपने साथ स्पेन ला रही थी। मोरक्को से क्यूटा की सीमा पार करते वक्त उसकी संदिग्ध हरकतों को देख कस्टम अधिकारियों ने युवती को रोका। ड्रग्स की तलाश में जब उसके सूटकेस की जांच की गई, तो स्कैनर में बच्चे का आकार साफ नजर आने लगा।
अधिकारियों ने तुरंत बच्चे को सूटकेट से आजाद कराया और उसे जांच के लिए भेजा। बच्चा आइवरी कोस्ट का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आइवरी कोस्ट के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बच्चे के पिता के तौर पर हुई है। स्पेन को लगातार बढ़ते अफ्रीकी शरणार्थियों के दबाव का सामना करना पड़ रहा है।




सौजन्य: भास्कर 

0 comments: