Our Sponser

सलमान को जमानत मिलने से खुश नहीं ये पांच!

02:39 Unknown 0 Comments

नई दिल्ली, एजेंसियां :सलमान खान को जमानत मिलने से उनके लाखों फैन्स खुश हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फैसले से निराश हैं। आइए देखते हैं कौन हैं वो लोग और क्या कहा उन्होंने इस बारे में-
जेल से बच सकता है वीआईपी: बेदी
पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने शुक्रवार को कहा कि सलमान खान को जमानत देने से यह संदेश गया है कि बेहतरीन कानूनी सहायता से एक वीआईपी तथा अमीर जेल जाने से बच सकता है।

बेदी ने ट्वीट किया,'साल 2002 के हिट एंड रन मामले में बंबई उच्च न्यायालय द्वारा सलमान की सजा को निलंबित करने से यही संदेश गया है कि यदि आप वीआईपी, बड़ी हस्ती व अमीर हैं और बेहतरीन कानूनी सहायता ले सकते हैं, तो जेल जाने से बच सकते हैं।'
लोकसभा में भी उठाया गया मुद्दा
देश की विभिन्न जेलों में 2.78 लाख से अधिक विचाराधीन कैदियों के बंद रहने की स्थिति में फिल्म अभिनेता सलमान खान को सजा सुनाये जाने के तुरंत बाद जमानत मिलने का मुद्दा लोकसभा में उठा।

शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के एम आई शानवास ने सलमान का नाम लिए बिना कहा कि एक मैगा स्टार को दोष सिद्धि के कुछ ही घंटों के भीतर जमानत प्रदान कर दी गयी जबकि देश की विभिन्न जेलों में 2.78 लाख से अधिक विचाराधीन कैदियों के बंद हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उच्चतम न्यायालय के हालिया निर्देश को लागू किया जाए जिसमें कहा गया था कि अपराध की आधी सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत दी जानी चाहिए।
प्रभावशाली बच जाता है: सत्यपाल सिंह
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और वर्तमान भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रभावशाली इंसान अभी भी सजा से बच जाता है।

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले लगा था कि हमारी न्याय प्रणाली के सामने सभी बराबर हैं लेकिन अब लगता है कि प्रभावशाली व्यक्ति को सजा देना मुश्किल काम है।

सांसद ने कहा कि गरीब को न्याय नहीं मिलता और यही हमारे तंत्र की बड़ी खामी है।
साध्वी प्राची ने भी उठाए सवाल
हिन्दूवादी नेता और विवादास्पद बयान देने के लिए मशहूर साध्वी प्राची ने एक बार फिर दिया है विवादित बयान। उन्होंने कहा कि सलमान को जमानत इसलिए मिली क्योंकि वह 'खान' हैं।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गरीबों को इंसाफ नहीं मिल पाया है। अगर सलमान 'खान' ना होते तो उन्हें सजा ज़रूर होती।

साध्वी ने सलमान को बेल पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शराब पीकर गरीबों की हत्या करने वालों की जगह जेल में होनी चाहिए।
इस निर्णय से समाज में गलत संदेश जाएगा: नीलम
मशहूर नीतीश कटारा केस से चर्चा में आईं नीलम कटारा ने भी सलमान की बेल पर नाखुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से समाज में गलत संदेश जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसका क्या यह मतलब है कि आपके पास पैसा है, ताकत है तो आप नशे में ड्राइविंग कर सकते हैं।



सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान 

0 comments: