कोरियोग्राफर श्यामक डावर पर शारीरिक शोषण का आरोप
भारत की बड़ी
हस्तियों में एक कोरियोग्राफर श्यामक डावर पर दो डांसरों ने गंभीर आरोप लगाते हुए
केस दर्ज कराया है। डांसरों ने अपनी याचिका ब्रिटिश कोलंबिया के सुप्रीम कोर्ट में
दायर की है।
53 वर्षीय श्यामक डावर
बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उनके
कोरियोग्राफी निर्देशन में बनी फिल्में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।
आपको बता दें कि जिस
दौर में सरोज खान, फराह खान, गणेश आचार्य जैसी मशहूर हस्तियां कोरियोग्राफी
में अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं, उस जमाने में श्यामक डावर कोरियोग्राफी के ब्रांड बन चुके थे। अब इन
पर गंभीर आरोप लगा है।
सौजन्य: लाइव
हिंदुस्तान
0 comments: