उत्तर प्रदेश में गोलीबारी, एक की मौत, एक घायल
मुजफ्फरनगर
(उप्र): मामूली विवाद में कादिलपुर गांव में कुछ शरारती तत्वों ने एक घर में घुसकर
दो लोगों पर गोलीबारी की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका रिश्ते का भाई
घायल हो
गया.
पुलिस ने बताया
कि भोपा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटना कल उस समय हुई जब शरारती तत्व उनके घर
में घुस गये और उन दोनों पर गोलियां चला दीं.उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल
पहुंचाया गया जहां 22 वर्षीय अनिल को
मृत घोषित कर दिया गया और उसके 25 वर्षीय रिश्ते
के भाई अंकुर की हालत गंभीर बनी हुयी है.
घटना से क्रोधित
स्थानीय लोगों ने सडक अवरद्ध कर दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इस
संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. सौजन्यः प्रभात खबर
0 comments: