सलमान रुश्दी और अमिताव घोष ने ब्लॉगरों की हत्या पर बांग्लादेश से कड़ी कार्रवाई की अपील की
लंदन :
विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी ने अमिताव घोष एवं मार्गरेट एटवूड जैसे बुकर
पुरस्कार विजेताओं तथा दूसरे जानेमाने लेखकों के साथ बांग्लादेश सरकार से अपील की
है कि वह तीन धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या करने वालों को दंडित करने के लिए
अपने सभी अधिकारों का प्रयोग करे.
दुनिया भर के 150 से अधिक लेखकों ने शांतिपूर्ण ढंग से अपने
विचार प्रकट करने वाले लेखकों एवं पत्रकारों के खिलाफ हिंसा के बढते मामलों को
लेकर गहरी चिंता प्रकट की है. बांग्लादेश में ब्लॉगरों की हत्या मामले पर चिंता
प्रकट करने वाले इन लेखकों में भारतीय मूल के विवादित लेखक रुश्दी भी शामिल हैं.
कोलकाता में पैदा
हुए लेखक अमिताव घोष, नील मुखर्जी,
उपान्यासकार रोहिंगटन मिस्त्री तथा दूसरे कई
लेखकों ने समाचार पत्र द गॉर्डियन में खुले पत्र के जरिए शेख हसीना नीत सरकार से
अपील की है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह की दुखद घटनाएं दोबारा नहीं हों
तथा हमलावरों को न्याय के घेरे में लाया जाए.
बांग्लादेश में
तीन महीने के भीतर चरमपंथियों ने तीन ब्लॉगरों को निशाना बनाया है. कुछ दिनों पहले
ही 33 साल के ब्लॉगर अनंत विजय
दास की हत्या की गई थी. इससे पहले बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी लेखक अविजित राय तथा
वसीकुर रहमान की हत्या की गई थी. सौजन्यः प्रभात
खबर
0 comments: