डाक विभाग के बदलाव में नौकरियों की कटौती नहीं : रविशंकर प्रसाद
नयी दिल्ली :
सरकार ने स्पष्ट किया है कि डाक विभाग में बदलाव लाने की प्रक्रिया के दौरान
नौकरियों की किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी. संचार एवं आइटी मंत्री रविशंकर
प्रसाद ने आज यह आश्वासन दिया. प्रसाद ने ट्विट किया, 'मैं सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि डाक
विभाग में बदलाव के दौरान किसी की नौकरी नहीं जाएगी.
क्षमता का
निर्माण करने की जरुरत है.' उन्होंने कहा कि
सभी डाक घरों के कंप्यूटरीकरण का काम जल्द पूरा हो जाएगा. यह मेरी प्राथमिकता है
और मैं व्यक्तिगत रूप से इस कार्य की प्रगति की निगरानी करुंगा.' सौजन्यः प्रभात
खबर
0 comments: