लावारिस ने पूरे किये 34 साल, अमिताभ बच्चन ने किया याद
मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज अपनी 34 साल पुरानी फिल्म लावारिस को याद किया है.
फिल्मकार प्रकाश मेहरा की मशहूर फिल्म लावारिस के आज 34 साल पूरे हो गये.
ब्लॉकबस्टर फिल्म लावारिस में 72 वर्षीय अमिताभ ने हीरो का किरदार निभाया था.
बिग बी ने ट्वीटर
पर लिखा ,लावारिस फिल्म को 34 साल हो गये....इतना वक्त कैसा गुजर गया. फिल्म अपने गीत मेरे अंगने में तुम्हारा क्या
काम है के लिए भी खासी मशहूर है जिसे सदी के महानायक अमिताभ ने खुद ही गाया था .
जीनत अमान, राखी और अमजद खान जैसे
सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे.
लावारिस से पहले
अमिताभ और प्रकाश मेहरा की जोड़ी ने जंजीर, मुकद्दर का सिकंदर,हीरा और खून पसीना में भी एक साथ काम किया था. सौजन्यः प्रभात खबर
0 comments: