नीतीश ने मुलायम से की मुलाकात, बैठक में लालू नहीं
नयी दिल्ली:
राजद-जदयू समेत जनता परिवार के छह दलों के महाविलय पर विचार करने के लिए बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सपा सुप्रिमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात
की. इससे पहले कल इस मामले पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं जदयू के
राष्ट्रीय शरद यादव ने मुलायम सिंह से मुलाकात की थी. हालांकि इस बैठक में नीतीश
कुमार के भी शामिल होने की सूचना थी. लेकिन, आंख का ऑपरेशन होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक
में नहीं
पहुंचे, जिसके कारण कोई
निर्णय नहीं हो सका.
इसी कड़ी में
कयास लगाये जा रहे थे कि शनिवार को नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और मुलायम सिंह के बीच बैठक हो सकती है.
सूत्रों की मानें तो राजद प्रमुख लालू प्रसाद की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
जीतन राम मांझी को महागठबंधन में शामिल होने के लिए दिये गये निमंत्रण से नीतीश
कुमार नाराज चल रहे है. ऐसे में मुलायम सिंह के साथ नीतीश कुमार के आज के मुलाकात
के दौरान लालू प्रसाद उपस्थित नहीं हुए. उल्लेखनीय है कि मुलायम से मुलाकात के बाद
कल लालू प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जनता परिवार के विलय पर
बातचीत चल रही है. नीतीश कुमार आंख में परेशानी के कारण बैठक में शामिल नहीं हो
पाये. जदयू और राजद बिहार में भाजपा को सत्ता में नहीं आने देंगे. वहीं, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद केसी त्यागी
ने भी कहा कि आंख के ऑपरेशन के कारण नीतीश कुमार बैठक में शामिल नहीं हो पाये. अभी
वे डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में हैं. डॉक्टरों ने उन्हें आंख नहीं खोलने की सलाह दी
है. एक-दो दिनों में ठीक हो जाने के बाद वे भी बैठक में शामिल होंगे. सौजन्यः प्रभात खबर
0 comments: