Our Sponser

ट्यूनीशिया : संसद और म्‍यूजियम पर हमला, 8 पर्यटकों की मौत, कई बंधक बनाए गए

07:10 Unknown 0 Comments

ट्यूनिश : बंदूकधारियों ने ट्यूनीशिया की संसद और उसके बगल में स्थित म्‍यूजियम पर बुधवार को हमला बोल दिया और कई व्यक्तियों को बंधक बना लिया है। अभी तक की प्राप्‍त खबरों के मुताबिक इस हमले में 8 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि कई अन्‍य को बंधक बना लिया गया है। कई अन्‍य पर्यटकों को अगवा भी किए जाने की सूचना है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में कई लोग मारे गए हैं, जबकि निजी स्वामित्व वाले मोजैक एफएम ने कहा है कि बारडो म्यूजियम के अंदर कई लोगों को बंधक बना लिया गया है। यह संग्रहालय संसद भवन के बगल में स्थित है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्यूनीशिया की मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि बुधवार सुबह संसद भवन परिसर के पास गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। इसके तत्काल बाद परिसर को खाली करा लिया गया।

0 comments: