Our Sponser

हरियाणा : चर्च में तोड़फोड़, क्रॉस हटाकर रखी भगवान हनुमान की मूर्ति

20:46 Unknown 0 Comments

हिसार:  शहर के पास स्थित कैमरी गांव में एक निर्माणाधीन गिरिजाघर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की और क्रॉस की जगह भगवान हनुमान की मूर्ति रख दी। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है।

विलिवर्ष गिरिजाघर के फादर सुभाष चांद ने 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 147 (दंगे के लिए सजा), 153 ए (समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 295 (पूजा घर को किसी भी वर्ग की धार्मिक भावना को भड़काने के उद्देश्य), 380 (भवन में चोरी), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने क्रॉस को तोड़ दिया और उसकी जगह भगवान हनुमान की मूर्ति और भगवान राम के चित्र वाला एक ध्वज लगा दिया तथा उन्हें मारने की धमकी दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माणाधीन उपासना स्थल से वे एक कूलर और कुछ दूसरे सामान भी चुरा ले गए।

हिसार रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सौरभ सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। बहरहाल क्रिश्चियन फ्रंट हरियाणा ने घटना की निंदा की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जो कैमरी गांव के रहने वाले हैं। (courtesy ndtv india)

0 comments: