Our Sponser

BCCI को पाक और बांग्लादेश से आए फोन, कहा- ‘मौका… मौका…’

03:47 Unknown 0 Comments

मुंबईः क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान बनी ऐड ‘मौका… मौका…’ सुपरहिट साबित हुई थी। इस ऐड में एक पाकिस्तानी फैन शिद्दत से इंतजार कर रहा है कि कब पाक टीम वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराती है। मगर ऐसा हो नहीं पाता और सालों से बचाकर रखे पटाखे वह फोड़ नहीं पाता है। लेकिन अब भारत भी सेमीफाइनल में

अॉस्ट्रेलिया के हाथों Maukaहार चुका है और इसके बाद यह ऐड बीसीसीआई के लिए परेशानी का सबब बन गया। मैच के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट फैन्स ने बीसीसीआई ऑफिस में फोन कॉल्स की झड़ी लगा दी। फोन करके वे गा रहे थे- ‘मौका…मौका…’, क्या हुआ मौके का?

इस बारे में अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इस तरह के कॉल 200 से भी ज्यादा बार किए गए। यह ऐड कैंपेन आगे के अन्य मैचों में भी अलग-अलग तरीके से चला, मगर भारत के ऑस्ट्रेलिया से हारने पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों को मौका मिल गया मजा लेने का।

बीसीसीआई के स्टाफ के मुताबिक शुक्रवार शाम 4 बजे से कॉल आने का सिलसिला शुरू हुआ। आखिर में तंग आकर फोन का कनेक्शन हटाना पड़ा। बाद में जब टेलिफोन कंपनी को ये नंबर ट्रेस करने के लिए कहा गया, तो मालूम हुआ कि ज्यादातर फोन बांग्लादेश से आ रहे थे और बाकी पाकिस्तान से। जिस नंबर पर कॉल की जा रही थीं, वह दरअसल बीसीसीआई की वेबसाइट पर दिया गया है तांकि पूछताछ और मैचों के शेड्यूल के बारे में लोग आसानी से पता कर सकें। लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला जब इनका प्रयोग पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों ने मज़ा लेने के लिए किया। सौजन्यः  एनबीटी

0 comments: