Our Sponser

इसी हफ्ते निपटा बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम, क्योंकि...

05:03 Unknown 0 Comments

नई दिल्लीः बैंक ग्राहकों को अलर्ट हो जाना चाहिए और अपने बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम इसी हफ्ते निपटा लें. 27 मार्च तक ऐसा नहीं किया तो परेशानी हो सकती है. यदि ऐसा नहीं किया तो मार्च के अंत में और अप्रैल की शुरुआत में आपको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

28 मार्च से लेकर 5 अप्रैल के बीच नौ दिनों में छह दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं. शनिवार (28 मार्च) को रामनवमी के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी. फिर रविवार है. 30 मार्च को बैंक खुलेंगे, लेकिन 31 मार्च वित्त वर्ष का आखिरी दिन होगा.

जबकि 01 अप्रैल को सालाना क्लोजिंग है, 02 अप्रैल को महावीर जयंती है, 03 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, 04 अप्रैल को शनिवार होने की वजह से बैंक आधा दिन ही खुल पाएगा और फिर 05 अप्रैल को रविवार है. लिहाजा बैंक ग्राहकों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

सूत्रों के अनुसार लगातार छुट्टियों को देख बैंक कर्मचारियों ने भी बीच के दिनों को अडजस्ट करने के लिए छुट्टियों की अर्जी देनी शुरू कर दी है. (सौजन्यः समय लाइव)

0 comments: